Raipur News: रायपुर में खहारडीह इलाके में कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों से मारपीट करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का डीडी नगर इलाके में भी विवाद हो गया।
Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में खहारडीह इलाके में कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों से मारपीट करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का डीडी नगर इलाके में भी विवाद हो गया। आरडीए कॉलोनी में नाबालिगों से विवाद हुआ। पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मारपीट हो गई। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोहल्ले वालों से मारपीट की।
पुलिस के मुताबिक आरडीए कॉलोनी में सुबह पौधरोपण कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान मोहल्ले के कुछ नाबालिगों से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का झगड़ा हो गया। नाबालिगों ने उनसे मारपीट कर दी। इसकी सूचना कार्यकर्ताओं ने अपने अन्य साथियों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए।
नाबालिगों के साथ ही मोहल्ले वालों से भी मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मामला शांत हुआ। डीडी नगर थाने में बजरंग दल की ओर से शिकायत की गई है। नाबालिगों की ओर से देर शाम तक थाने में शिकायत नहीं की गई है।