11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की अहम बैठक, इस साल भव्य रूप में निकलेगी कांवड़ यात्रा

CG News: जिलाध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि आगामी समय में संगठन के सदस्यों को नए दायित्व सौंपे जाएंगे और उन्हें संगठन के नियमों और कार्यों से अवगत कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification
इस साल भव्य रूप में निकलेगी कांवड़ यात्रा (Photo source- Patrika)

इस साल भव्य रूप में निकलेगी कांवड़ यात्रा (Photo source- Patrika)

CG News: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जगदलपुर की बैठक विभाग मंत्री रवि ब्रह्माचारी, जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता और नगर अध्यक्ष पवन राजपूत और नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

CG News: संगठन के उद्देश्य को पहुंचाने पर दिया जोर

विभाग मंत्री रवि ब्रह्माचारी ने पदाधिकारियों को संगठन के नियमों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्ड स्तर पर बजरंग दल की टोलियों का गठन करने और प्रत्येक हिंदू परिवार तक संगठन के उद्देश्य को पहुंचाने पर जोर दिया।

जिलाध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि आगामी समय में संगठन के सदस्यों को नए दायित्व सौंपे जाएंगे और उन्हें संगठन के नियमों और कार्यों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने गौ रक्षा और लव जिहाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अभियान चलाने की घोषणा की, जिसमें सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी देंगे। नगर अध्यक्ष पवन राजपूत ने बताया कि आने वाले सावन सोमवार से निकलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए सभी वार्डों में बैठकों और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अश्लील छत्तीसगढ़ी गानों के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा, कहा- मनोरंजन के नाम पर संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं

आगामी कार्यों के लिए तैयार रहने का लिया संकल्प

इस वर्ष ककांवड़ यात्रा को और भी वृहद और भव्य रूप से मनाने की योजना है। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करना था। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आगामी कार्यों के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया।

CG News: बैठक का संचालन नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने किया और सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया। इसके अलावा नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान, साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश, रैली सुरक्षा प्रमुख शुभम सिंह, अखाड़ा प्रमुख शत्रुघ्न, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख सुदेश, सह विद्यार्थी प्रमुख पवन राजा, सह सप्ताह मिलन प्रमुख कशी चालकी सहित सभी बजरंगी उपस्थित रहे।