12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बजरंग दल ने आतंकवाद का विरोध किया, पाकिस्तानी झंडे पर लिखा मुर्दाबाद

CG News: आंतकवाद को पनहा देने वाले पाकिस्तान के झंडे पर मुर्दाबाद लिखा स्टीगर लगाकर उसे सड़कों पर जूते-चप्पल से रौंदा गया। उस पर आग लगाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बजरंग दल ने आतंकवाद का विरोध किया, पाकिस्तानी झंडे पर लिखा मुर्दाबाद

CG News: कश्मीर के पहलगाम में सिर्फ हिन्दू पर्यटकों पर हुए हमले के विरोध में सोमवार बजरंग दल ने पाकिस्तान के खिलाफ में जोरदार प्रदर्शन किया। आंतकवाद को पनहा देने वाले पाकिस्तान के झंडे पर मुर्दाबाद लिखा स्टीगर लगाकर उसे सड़कों पर जूते-चप्पल से रौंदा गया। उस पर आग लगाया गया। बरंगियों ने कहा कि पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जिहादियों ने बड़ी क्रूरता के साथ दिन-दहाड़े हिन्दू पर्यटकों की हत्या की है, जो बेहद घृणित कृत्य है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का देश विरोधी पोस्ट, लिखा ‘युद्ध में भारत की हार निश्चित है’ मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

बजरंग दल के सहसंयोजक सुनील सेन ने बताया कि पूरे देश में हिंदू प्रताड़ित हो रहे हैं, अभी पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार रुका नहीं की जम्मू के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या इस देश को हिन्दू विहीन करने का षड्यंत्र है, जिस पर केंद्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

विहिप नगर उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस्लामिक आतंकवाद सिर्फ जम्मू में ही नहीं पूरे देश में फैल चुका है और सैकड़ों युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है, जिन्हें अपने ही देश को नुकसान पहुंचाने की तालीम दी जा रही है। आक्रोश यात्रा के साथ, मुख्य चौक में सभा कर पाकिस्तान और आंतकवाद के खिलाफ में नारे लगाए गए।

इस प्रदर्शन में विहिप बजरंगदल के पदाधिकारी ओमप्रकाश अग्निहोत्री, अनूप श्रीवास, सुनील सेन, राहुल मिश्रा, बाबाजी मेश्राम, भरत साहू, विनय सिंह, नवीन अग्रवाल, अखिलेश (गुड्डा) गुप्ता, अंसुल कसार, अंकित खंडेलवाल, प्रिंस हथिबेड, गौरव शर्मा, संतोष टूरहते, अभिषेक शर्मा, महेंद्र जंघेल, हरीश भानुशाली, सन्मय श्रीवास्तव, जैकी सोनकर, पिन्टू समरीत, इंद्रजीत सेन, दीपक सोनी, ऋषभ झा सहित सनातनी, विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।