
अश्लील छत्तीसगढ़ी गीतों के खिलाफ सड़क पर उतरे कलाकार ( फोटो पत्रिका )
CG News: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे अश्लील छत्तीसगढ़ी गीतों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सख्त रुख अपनाते हुए मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ऐसे गीतों के कलाकारों, संगीतकारों और निर्देशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति सादगी, मधुरता और परंपरा की प्रतीक है, जिसे अश्लीलता फैलाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। संगठन का कहना है कि कुछ कलाकार और निर्माता मनोरंजन के नाम पर अश्लील गाने बनाकर न केवल युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।
CG News: बजरंग दल के जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ को हम 'महतारी' के रूप में पूजते हैं, और यहां की कला, संस्कृति व समरसता हमारी आस्था का हिस्सा है। संगठन ने पुलिस प्रशासन से यह भी मांग की कि सोशल मीडिया पर ऐसे गानों को बढ़ावा देने वाले खातों की पहचान कर उनके विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाए।
कला के नाम पर फूहड़ता परोसने से बचना चाहिए। इस ज्ञापन सौंपने के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक विष्णु ठाकुर, विवेक शुक्ला, विक्रम सिंह ठाकुर, भवानी चौहान, काशी चालकी, तमिश नायडू सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Updated on:
22 May 2025 04:52 pm
Published on:
22 May 2025 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
