रायपुर

Nationwide strike: बैंक कर्मचारियों ने अपनी इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मार्च में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी

Nationwide strike: वक्ताओं ने कहा की बड़े खेद के साथ कहना पड़ता है कि बैंककर्मियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा कार्यस्थल पर हमले एवं दुरव्यवहार बढ़ते जा रहे है, जिससे बैंककर्मियों में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है।

less than 1 minute read
Feb 22, 2025

Nationwide strike: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से शुक्रवार को किए गए प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के समाधान के लिए आवाज उठाई। उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कार्यस्थल पर हमले और दुर्व्यवहार बढ़ने से उनका काम करना मुश्किल हो गया है और इसे रोकने के लिए तत्काल सुरक्षा की आवश्यकता है।

Nationwide strike: नौकरियों की आउटसोर्सिंग को बंद करने की मांग

प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि बैंकों में पर्याप्त भर्ती की जाए, ताकि कार्यभार को संतुलित किया जा सके। साथ ही पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की लागू की जाए, जैसा कि अन्य वित्तीय संस्थानों में पहले से लागू है। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों ने नौकरियों की आउटसोर्सिंग को बंद करने की मांग भी की।

Nationwide strike: युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता है तो 24 और 25 मार्च को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल आयोजित की जाएगी। प्रदर्शन में महिला कर्मचारियों की भी बड़ी भागीदारी रही और कई प्रमुख नेताओं ने इस प्रदर्शन को संबोधित किया।

Published on:
22 Feb 2025 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर