रायपुर

Bharatmala Project Scam: भारतमाला घोटाला केस में एक्शन जारी, गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपियों से मिला इनपुट

Bharatmala Project Scam: भारतमाला परियोजना के लिए भू-अर्जन के नाम पर घोटाले की रकम 48 करोड़ रुपए हैं लेकिन, जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर घोटाले की रकम में इजाफा हो सकता है।

2 min read
May 11, 2025

Bharatmala Project Scam: ईओडब्ल्यू जल्दी ही भारतमाला घोटाले में जमीन दलाल, राजस्व विभाग के कर्मचारी- छोटे अधिकारियों और बिचौलिए की भूमिका अदा करने वाले 14 लोगों से पूछताछ करेगी। 48 करोड़ रुपए के इस घोटाले में जेल भेजे गए जमीन दलाल हरमीत सिंह खनूजा, केदार तिवारी उनकी पत्नी उमा तिवारी और विजय जैन से मिले इनपुट के आधार पर उक्त लोगों को संदेह के दायरे में लिया गया है।

Bharatmala Project Scam: 25 अप्रैल को 20 ठिकानों में छापेमारी

सभी रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और जगदलपुर के बताए जाते हैं। प्रोजेक्ट में भू-अर्जन करने से लेकर मुआवजा राशि वितरित करने में भूमिका रही है। इसे देखते हुए सभी से पूछताछ कर बयान लिया जाएगा। इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाएगा।

बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट में हुए घोटाले की शिकायत पर ईओडब्ल्यू द्वारा 25 अप्रैल को 20 ठिकानों में छापेमारी की गई थी। इसके बाद 26 अप्रैल को हरमीत सिंह खनूजा, केदार तिवारी उसकी पत्नी उमा तिवारी और विजय जैन को गिरफ्तार किया गया था। वहीं सभी से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

घोटाले की रकम में होगा इजाफा

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि भारतमाला परियोजना के लिए भू-अर्जन के नाम पर घोटाले की रकम 48 करोड़ रुपए हैं लेकिन, जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर घोटाले की रकम में इजाफा हो सकता है। आरोपियों की संख्या भी बढ़ेगी। इसे देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।

साक्ष्य छिपाने लीपापोती

Bharatmala Project Scam: भारतमाला परियोजना के लिए भू-अर्जन के लिए चिन्हांकित जमीनों की जानकारी लीक होते ही बिल्डर से लेकर जमीन दलाल सक्रिय हो गए थे। इसमें कमीशनखोरी करने के लिए किसानों से सस्ती कीमत पर जमीन खरीदने के साथ ही सौदेबाजी कर जल्दी ही रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया गया था।

वहीं कुछ किसानों से कम कीमतों पर जमीन लेकर परियोजना का काम शुरू होते ही जमीन हस्तांतरित कर राजस्व विभाग, पटवारी और आरआई से सांठगांठ कर खुद ही मुआवजा भी लिया।

Updated on:
11 May 2025 10:10 am
Published on:
11 May 2025 10:09 am
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर