रायपुर

Raipur Court: शराब घोटाले में बेटे की पेशी पर रायपुर कोर्ट पहुंचे भूपेश बघेल, देखें Video…

Raipur Court: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग रायपुर की अदालत पहुंचे, जहां चैतन्य बघेल को शराब मामले में उनकी हिरासत की समाप्ति के बाद ईडी द्वारा लाया गया था।

2 min read
Jul 22, 2025
Raipur Court: शराब घोटाले में बेटे की पेशी पर रायपुर कोर्ट पहुंचे भूपेश बघेल, देखें Video...(photo-ANI)

Raipur Court: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को एक बार फिर शराब घोटाले को लेकर सियासी हलचल देखने को मिली। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल रायपुर स्थित अदालत पहुंचे, जहां उनके बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शराब घोटाले मामले में पेश किया गया। चैतन्य बघेल की ईडी हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में लाया गया था।

Raipur Court: समर्थन में पहुंचे अमरिंदर सिंह राजा वारिंग

इस दौरान भूपेश बघेल के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग भी मौजूद रहे, जो विशेष रूप से उनके समर्थन में रायपुर पहुंचे। दोनों नेताओं की उपस्थिति ने मामले को और अधिक राजनीतिक रंग दे दिया, जिसे लेकर कांग्रेस पहले से ही केंद्र की भाजपा सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है।

कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि यह कार्रवाई भाजपा की राजनीतिक प्रतिशोध की भावना को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को दबाने और डराने के लिए जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को निशाना बनाकर उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे झुकने वाले नहीं हैं।

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा...

वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से विपक्षी नेताओं को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, वह लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़ी है और ऐसी कार्रवाइयों से डरने वाली नहीं है।

बता दें कि चैतन्य बघेल का नाम छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच के दौरान सामने आया था। ईडी का आरोप है कि घोटाले से संबंधित कुछ लेन-देन में उसकी भूमिका है, जिसे लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस इस पूरे मामले को साजिश बता रही है और कह रही है कि भाजपा सरकार विपक्ष को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का सहारा ले रही है। इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति को फिर गर्मा दिया है, और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Published on:
22 Jul 2025 04:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर