रायपुर

10वीं की छात्रा की निर्मम हत्या… चाकू से किए गए कई वार, क्राइम-सीन पर मिला हत्यारे का सामान

Murder Case: रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र स्थित बेलदार सिवनी गांव में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
पुरानी रंजिश पर धारदार हथियार से वार कर बुजुर्ग की हत्या (Photo source- Patrika)

CG Murder Case: रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र स्थित बेलदार सिवनी गांव में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बच्ची 26 जून को दोपहर एक बजे घर से गायब थी, वहीं 27 जून को सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव के पास एक खेत में बच्ची की लाश पड़ी हुई है।

सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां गुम बच्ची के परिजन भी पहुंचे, जिन्होंने बच्ची को पहचान लिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में लड़की को चाकू और पत्थर से मारा गया है, वहीं पुलिस ने लड़की की बॉडी के पास चाकू भी बरामद किया है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर बच्ची को साहिल धीवर पिता राजेश धीवर निवासी सकलोर थाना सुहेला जिला बलौदाबाजार अपने मोटर साइकिल साईन में बैठाकर ले जाते हुए दिखा है।

वहीं मृतक बच्ची के सिर, चेहरा, बदन में काफी चोट आई थी। शव के पास चाकू, दो जोड़ी चप्पल, एक भगवा कलर का गमछा भी पड़ा मिला है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 427/2015 धारा 103 (1) भान्यासं पंजीबद्ध मामला विवेचना में लिया है।

निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी नाबालिग

स्थानीय मुकेश वर्मा के मुताबिक नाबालिग खरोरा के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है। मां गृहिणी है, बड़े भाई की भी (CG Murder Case) इलेक्ट्रॉनिक दुकान है। वहीं छोटा भाई 8वीं में पढ़ता है।

Published on:
28 Jun 2025 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर