रायपुर

CD Scandal: 26 जून को होगी सीडी कांड की सुनवाई, CBI द्वारा लगाई रिविजन याचिका

CD Scandal: सीडीकांड में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को उन्मोचित किए जाने के खिलाफ सीबीआई द्वारा रिविजन याचिका लगाई है।

less than 1 minute read
May 08, 2025

CD Scandal: कथित सेक्स सीडीकांड की सुनवाई अब 26 जून को होगी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में बुधवार को प्रकरण की सुनवाई हुई। इस दौरान विनोद वर्मा और विजय भाटिया की ओर से रिविजन याचिका का आवेदन पेश किया गया। साथ ही अदालत को बताया कि इस प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है।

CD Scandal: रिविजन याचिका

सीबीआई ने झूठे प्रकरण में फंसाया है। इसी प्रकरण में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीडीकांड से उन्मोचित(बरी) किया गया है। इसी प्रकरण में उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।

बता दें कि इस प्रकरण में विनोद वर्मा, विजय भाटिया, कैलाश मुरारका और विजय पड्या को आरोपी बनाया गया है। इसमें कैलाश की ओर से पहले ही रिविजन याचिका लगाई गई है।

CD Scandal: आरोपी बनाने आवेदन

सीडीकांड में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को उन्मोचित किए जाने के खिलाफ सीबीआई द्वारा रिविजन याचिका लगाई है। प्रकरण की सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं सीबीआई के लोक अभियोजक द्वारा आवेदन पेश किया गया। उक्त रिविजन याचिका पर 17 जून को सुनवाई होगी।

Updated on:
08 May 2025 09:09 am
Published on:
08 May 2025 09:08 am
Also Read
View All
Swachh Survekshan 2025: पान-गुटखा के दाग पड़े तो घटेगी रैंकिंग, स्वच्छता सर्वे 2025-26 में अंक कटौती तय

CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

अगली खबर