
Sex Cd Case: प्रदेश में हुए बहुचर्चित सेक्स सीडीकांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके तत्कालीन सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, विजय पांड्या और विजय भाटिया ने उपस्थिति दर्ज कराई। विशेष न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत की अदालत में हाजिरी देने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए। वहीं सुनवाई के दौरान अन्य आरोपी उपस्थित रहे।
इस दौरान विशेष न्यायाधीश को सीबीआई के अभियोजक ने दलील पेश करते हुए बताया कि 2017 में मुबंई में मानस साहू ने सीडी को मार्फ (टेंपरिंग) किया था। इसके लिए करीब 95 हजार रुपए का लेनदेन हुआ। सीडी बनाने के एक साल बाद दिल्ली में कॉपी की गई। उनके पास इलेक्ट्राॅनिक एविडेंस और गवाहों के बयान हैं। वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि कोर्ट में सीबीआई बनाम कैलाश मुरारका और अन्य के खिलाफ बहस थी।
सीबीआई की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। (sex CD case) अगली सुनवाई के दौरान 4 मार्च को बचाव पक्ष की ओर से दलील पेश की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में होेने वाले विधानसभा चुनाव के पहले अक्टूबर 2017 में एक सीडी वायरल हुई थी। इस वीडियो को कथित रूप से पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बताया जा रहा था। रायपुर के सिविल लाइन थाने में इसकी एफआईआर दर्ज हुई थी।
इस प्रकरण में पुलिस और स्पेशल टीम ने दिल्ली से विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था। सितंबर 2018 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया गया था। उन पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद चार्जशीट दाखिल की गई थी। लेकिन, इसके बाद सुनवाई नहीं हुई।
सीबीआई ने (sex CD case) मामले की जांच करने के बाद मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका सहित पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजया पंडया, विजय भाटिया और रिंकू खनूजा को आरोपी बनाया गया है। इसमें से रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।
Sex Cd Case: इस प्रकरण में सीबीआई ने सीडी कांड में राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस दिल्ली ट्रांसफर के लिए अर्जी लगाई थी, क्योंकि उसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी थे। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 7 साल बाद फिर सीबीआई कोर्ट में सुनवाई शुरू की गई है।
7 साल से सीडी कांड की सुनवाई रुकी है। CBI ने राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस दिल्ली ट्रांसफर करने अर्जी लगाई थी, क्योंकि उसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी थे। सीबीआई की अर्जी दिल्ली की कोर्ट में विचाराधीन रही।
इस वजह से फैसला नहीं हुआ कि केस की सुनवाई कहां होगी। जनवरी-2025 में दिल्ली कोर्ट ने फैसला किया है कि केस ट्रांसफर नहीं होगा, जिसके बाद रायपुर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में केस की सुनवाई होगी। केस डायरी दिल्ली से रायपुर कोर्ट भेजी गई है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी किया था।
Sex Cd Case: चर्चित अश्लील सीडी कांड की शुरुआत 27 अक्टूबर 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले से हुई थी। दरअसल भूपेश बघेल ने 27 अक्टूबर की सुबह 6 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने मीडिया को एक सीडी बांटी थी।
इस सीडी में एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसे लेकर भूपेश बघेल ने दावा किया था कि महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मंत्री राजेश मूणत है। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, लेकिन सीडी के सामने आने के बाद मंत्री राजेश मूणत ने इसका खंडन करते हुए सीडी को फर्जी बताया था।
Updated on:
26 Feb 2025 08:28 am
Published on:
26 Feb 2025 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
