CG Bus News: रायपुर शहर में परिवहन विभाग ने यात्रियों से वसूली करने वाले 349 बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 लाख 47 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
CG Bus News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में परिवहन विभाग ने यात्रियों से वसूली करने वाले 349 बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 लाख 47 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूल किया। पत्रिका द्वारा प्रमुखता से खबर को प्रकाशित करने के बाद प्रदेश भर के सभी जिलों में दो दिन विशेष अभियान चलाया।
CG Bus News: इस दौरान विभागीय टीम ने बसों की जांच कर यात्रियों से पूछताछ की। औचक निरीक्षण में निर्धारित किराए से ज्यादा वसूली करने, दिव्यांग, दृष्टिहीन, वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक, एचआईवी पीड़ित और नक्सलवाद से प्रभावित को छूट नहीं देने की जानकारी मिली। जबकि, राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त लोगों को छूट दिया जाना है। इसकी अवहेलना करने वाले बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। वही शासन द्वारा निर्धारित छूट नहीं देने, अभद्र व्यवहार करने, निर्धारित किराए से ज्यादा वसूली करने वाले संबंधित बसों की शिकायत परिवहन विभाग से करने का अनुरोध किया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर संबंधित जिले के आरटीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों, एचआईवी पीड़ित यात्री को किराए में 100 फीसदी और साथ ही समाज की मुय धारा से जुड़ने वाले आत्मसमर्पित नक्सली और इससे प्रभावितों को 50 फीसदी की छूट दी गई है।