
CG Bus News: यात्री बसों में ओवरलोडिंग और निर्धारित किराए से ज्यादा वसूली करने वाले अवैध बुकिंग एजेंटों की जल्दी ही जांच होगी। इसके लिए रायपुर के भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के साथ ही प्रदेशभर के सभी बस स्टैण्ड में जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने सभी आरटीओ और एआरटीओ को जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मोटरयान अधिनियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के लिए कहा है। (CG Bus News) पत्रिका ने आईएसबीटी में अवैध बुकिंग एजेंटों द्वारा ओवरलोडिंग कराने और निर्धारित किराए से ज्यादा वसूली करने की खबरों को प्रमुखता के साथ छापा था।
इसकी जानकारी मिलने के बाद विभागीय अमले को कार्रवाई करने कहा गया है। बता दें कि रायपुर के आईएसबीटी में 50 से ज्यादा अवैध बुकिंग एजेंटो द्वारा वसूली की जा रही है। वह यात्रियों को झांसा देकर अपने काउंटर पर लाने के बाद ऑनलाइन किराया और बसों की स्थिति देखकर अपने मुताबिक टिकट काटते हैं।
विरोध करने पर मारपीट और दुर्रव्यवहार करने से नहीं चूकते। बस मालिकों की शिकायत पर बस स्टैंण्ड परिसर में पुलिस चौकी शुरू की गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा वसूली की शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन से की गई थी।
आईएसबीटी में रोजाना विभिन्न शहरों और दूसरे राज्यों से 1500 से ज्यादा बसों का आवागमन होता है। इसमें 300 से ज्यादा बस अंतरराज्यीय मार्गों पर संचालित होती है। लंबी दूरी की बसें होने से दूसरे राज्यों के अधिकांश यात्री सफर करते हैं। इसके चलते बिना किसी विवाद के आसानी से बुकिंग एजेंट वसूली करते है।
CG Bus News: अवैध बुकिंग एजेंटों ने कारोबार चलाने हॉकरों को पाल रखा है। वह बस स्टैंड से लेकर उसके आसपास सक्रिय रहते हैं। यात्रियों के ऑटो व वाहन से उतरते ही उन्हें घेर लेते हैं। (CG Bus News) सामान उठाकर अपने काउंटर पर ले जाकर टिकट कटवाने के साथ ही बस में बिठाने का काम करते हैं। उन्हें प्रति यात्री 30 से 50 रुपए तक कमीशन दिया जाता है।
राजधानी रायपुर में रेलगाड़ियों के अनियमित परिचालन के चलते यात्री बसों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इसके चलते अंतरराज्यीय मार्गो पर चलने वाली लंबी दूरी की बसों में यात्रियों की संया लगातार बढ़ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
रायपुर शहर में भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में ऑनलाइन से डेढ़ गुना ज्यादा ऑफलाइन मेें किराए की वसूली का खेल चल रहा है। बुकिंग एजेंट अपनी रसीदों में टिकट काटकर यात्रियों को अपनी सवारी बताकर बसों में बिठा रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Updated on:
03 Sept 2024 11:00 am
Published on:
03 Sept 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
