
CG Bus News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में रेलगाड़ियों के अनियमित परिचालन के चलते यात्री बसों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इसके चलते अंतरराज्यीय मार्गो पर चलने वाली लंबी दूरी की बसों में यात्रियों की संया लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए अवैध वेंडर यात्रियों से किराए के साथ ही सामानों का अलग से भाडा़ लेते है। वहीं अतिरिक्त राशि वसूल करने के बाद भी उसकी रसीद नहीं देते।
CG Bus News: इसके चलते बस चालक भी बसों को मालवाहकों की तरह उपयोग कर रहे है। विशेष रूप से ओडिशा और झारखंड जाने वाली बसों में यह खेल चल रहा है। इसके लिए बस मालिकों द्वारा अपनी बसों के ऊपर सामान रखने के लिए एक से डेढ़ फीट की लगेज बॉडी बनवाई गई है। वहीं ओवरलोडिंग करने के लिए बसों के भीतर भी सामानों को ठूंसकर भर दिया जाता है। इसके उपर भी यात्रियों को बिठाकर ले जाते है। बता दें कि महीनेभर पहले सवारी बिठाने, सामानों का परिवहन, टाइमिंग और रूट परमिट को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बस मालिकों के बीच विवाद हो गया था। इसके चलते बसों की नाकेबंदी और बार्डर पर रोकने तक की नौबत आ गई थी।
मोटरयान अधिनियम के तहत यात्री बसों में भारी एवं बड़े सामानों का परिवहन प्रतिबंधित है। बसों के ऊपर लगाई गई ट्रॉली केवल यात्रियों की सुविधा और उनके सामानों के लिए लगाई गई है। लेकिन, अवैध बुकिंग एजेंट और उनके गुर्गो द्वारा सामानों की बुकिंग लेने के कारण दबाव में सामानों का परिवहन भी किया जा रहा है। बस मालिकों का कहना है कि बुकिंग एजेंट यात्रियों के साथ ही कारोबारियों के सामान भी डिलीवरी के लिए देते है। मना करने पर सवारी नहीं भेजने की धमकी दी जाती है।
यात्री बसों को मालवाहक के रूप में उपयोग करने की शिकायत पर इसकी जांच कराई जाएगी। ओवरलोडिंग करने वाले यात्री बसों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान वसूल किया जाएगा।
Updated on:
01 Sept 2024 11:12 am
Published on:
01 Sept 2024 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
