7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Bus Operators: राजधानी के 15 बस ऑपरेटरों को नोटिस, इस मामले में होगी सख्त कार्रवाई..

CG Bus Operators: राजधानी रायपुर के 15 15 बस ऑपरेटरों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा नगर निगम और परिवहन विभाग की टीम के साथ रायपुर आरटीओ ने इस मामले में सप्ताहभर में जवाब मांगा है।

2 min read
Google source verification
Notice issued to Bus Operators

CG Bus Operators: अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड रावाभांठा में आवागमन को अवरुद्ध कर सड़क में यात्री बसों की पार्किंग करने वाले 15 ऑपरेटर को नोटिस जारी किया गया है। सप्ताहभर में जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ (Notice issued to Bus Operators) चलानी कार्रवाई की जाएगी।

CG Bus Operators: बुकिंग काउंटर खोलने की शिकायत

बस टर्मिनल स्थित टिकट काउंटरों में बिना लाइसेंस ट्रैवल एजेंटो द्वारा बुकिंग काउंटर खोलने की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर नगर निगम और परिवहन विभाग की टीम के साथ रायपुर आरटीओ आशीष देवांगन ने निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: CG Bus: स्कूल बस सहित कामर्शियल वाहनों पर भी लगेगा लोकेशन डिवाइस, महिलाओें की सुरक्षा में होगी आसानी

टिकट काटने वालों को लगाई फटकार

इस दौरान टिकट काउंटरों (CG Bus Operators) में यात्री विवरण पंजी, शिकायत पंजी, लाइसेंस और पार्किंग की जांच की। वहीं बिना एजेंट लाइसेंस के संचालित होने बुकिंग काउंटर संचालक, टर्मिनल मेन रोड पर ओवरब्रिज के नीचे और अपनी दुकान के सामने यात्रियों को बैठाने पर टिकट काटने वालों को फटकार (Notice issued to Bus Operators) लगाई।

इनको नोटिस

CG Bus Operators: होरा ट्रैवल, रायल ट्रैवल, न्यू रायल ट्रैवल, सन्नी दशमेश ट्रैवल, रेनबो ट्रैवल, लक्ष्मी ट्रैवल, शिवनाथ ट्रैवल, सिल्की ट्रैवल, आफरिन ट्रैवल, होरा ट्रैवल 2, कांकेर रोडवेज, महेश ट्रैवल, डाल्फिन ट्रैवल, राधे कृष्णा ट्रैवल और शुक्ला ट्रैवल के संचालकों को नोटिस जारी किया है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

रफ्तार बस ने ट्रक को मारी टक्कर, खलासी समेत 2 की मौत

अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर पत्थलगांव से अंबिकापुर आ रही बस हुई हादसे का शिकार, घायल यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती| यहां पढ़ें पूरी खबर...

बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

मामा के घर रहकर स्टेशनरी दुकान का करता था संचालन, मृतक के ढाई व 1 वर्ष के हैं दो पुत्र, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस किया जब्त... यहां पढ़ें पूरी खबर