रायपुर

CG Crime News: घर को बनाया शराब दुकान, कूरियर से मंगाकर होम डिलीवरी करता था आरोपी

CG Crime News: हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

less than 1 minute read
Oct 31, 2024

CG Crime News: हरियाणा से कूरियर के जरिए शराब मंगाकर घर-घर जाकर शराब बेचने वाले को पुलिस ने धरदबोचा। उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, बजाज कॉलोनी निवासी सागर मंधानी उर्फ गोलू शराब तस्करी करता था।

CG Crime News: आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

इसकी सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की और पीडब्ल्यूडी ब्रिज के पास से उसे पकड़ा लिया। उसकी एक्टिवा की तलाशी ली गई, तो उसमें 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब हरियाणा की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अलग-अलग ब्रांड की शराब जब्त

CG Crime News: सागर काफी शातिर है। वह हरियाणा से कोरियर के जरिए शराब मंगाता था। इसके बाद शराब को अपने घर में ही एकत्र करके रखता था। फिर शराब खरीदने वालों को उनके घर में सप्लाई करता था। आरोपी लंबे समय से शराब बेचने का काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

त्योहारी सीजन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 1 लाख के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार…

कोंडागांव में पुलिस ने एक बार फिर नकली नोट खपाने जा रहे एक युवक को एक लाख रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 500-500 रुपए के 210 नोट बरामद किए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Updated on:
31 Oct 2024 10:45 am
Published on:
31 Oct 2024 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर