रायपुर

CG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, MLA राजेश मूणत ने दिए जीत के मंत्र

CG Election 2025: बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुकी है। संगठन के विभिन्न स्तरों में लगातार बैठकों का दौर जारी है।

less than 1 minute read
Jan 16, 2025

CG Election 2025: निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। संगठन के विभिन्न स्तरों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में पिछले एक सप्ताह में लगातार रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूरे 20 वार्ड की बैठक हुई। इन बैठकों की अध्यक्षता विधायक राजेश मूणत ने की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया और संगठन की रणनीति से अवगत कराया।

CG Election 2025: आगामी चुनाव में भी भाजपा को जिताना: विधायक राजेश मूणत

बैठक में भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि पार्टी ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो में पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी, हमें संगठित होकर उस प्रत्याशी को विजयी बनाना है।विधायक राजेश मूणत ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के साथ ही उपचुनाव में जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम लहराया है, वैसे ही आगामी चुनाव में भी भाजपा को जिताना है।

बिना गुटबाजी किये ईमानदारी से कार्य करना: भाजपा

CG Election 2025: इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी। उन्हें भाजपा के एक साल के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच जाना है। ऐसे में जनता को अपने पक्ष में लाने की कोशिश सभी कार्यकर्ताओं को करनी होगी। (chhattisgarh news) इस बैठक में सभी वार्डों के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में बोले कि जो भी प्रत्याशी तय होगा, बिना गुटबाजी किये ईमानदारी से कार्य करना है। इस बैठक में रायपुर पश्चिम विधानसभा के अभी 20 वार्डों के भाजपा जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पदाधिकारी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Updated on:
16 Jan 2025 07:19 pm
Published on:
16 Jan 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर