Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: आरक्षित वर्गों में पिछड़े वर्ग के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार, चुनाव बहिष्कार करने को हुए मजबूर

CG Election 2025: अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 1423 दी गई है फिर भी बीस वार्ड में एक भी पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलना खेद का विषय है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2025

CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त कर दिया गया है, जिससे नाराज अन्य पिछड़ा वर्ग इकाई कोयलीबेड़ा ने तहसील व जनपद पंचायत में आवेदन देकर नाराजगी जताई है और आरक्षण नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की बात भी कही है।

CG Election 2025: पिछड़ा वर्ग के लिए न्याय संगत नहीं

कोयलीबेड़ा उप सरपंच अजय साहू ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समस्त आरक्षित वर्गों में पिछड़े वर्ग के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया है। आरक्षण समाप्त करना किसी भी तरह से पिछड़ा वर्ग के लिए न्याय संगत नहीं है। हर हाल में इसे बहाल करना ही होगा। अन्यथा पिछड़ा वर्ग चुनाव बहिष्कार करने को मजबूर होगा।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, बाहरी प्रत्याशी को वोट देंगे वार्डवासी, जानें वजह…

पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलना खेद का विषय

CG Election 2025: अजय ने बताया कि कोयलीबेड़ा ग्राम पंचायत में 2730 जनसंख्या बताई गई है जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 1423 दी गई है फिर भी बीस वार्ड में एक भी पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलना खेद का विषय है। जबकि पिछले चुनावों में पिछड़ा वर्ग को पांच वार्डों में आरक्षण प्राप्त था। आरक्षण बहाल करने संबंधी ज्ञापन सौंपने के दौरान अमृत जैन, अजय साहू, श्रवण यादव, कमलेश साहू, राजकमल साहू, सेवक पटेल, रमेश यादव, विशाल पटेल आदि उपस्थित रहे।