CG Election: माना जा रहा है कि चुनाव एक साथ होंगे लेकिन अलग-अलग चरणों में आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम के चुनाव के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।
CG Election: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के पदों के आरक्षण के लिए संशोधित समय सारणी जारी की है। इसके तहत ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पदों के आरक्षण की कार्रवाई 28 दिसंबर को जिले के सभी जनपद पंचायतों में सुबह 10 बजे से होगी।
वहीं, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के आरक्षण की कार्रवाई 29 दिसम्बर को जिला मुख्यालय के वन विभाग ऑक्शन हॉल में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस कार्रवाई में आम नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। इसे पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया की जानकारी व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी संबंधित कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएगी।
CG Election: जनपद पंचायतों के लिए आरक्षण की कार्रवाई के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें अर्पिता पाठक, रामसिंह सोरी, विशाल महाराणा, पंकज डाहिरे और तुलसीदास मरकाम शामिल हैं। आरक्षण लॉट निकालने की कार्रवाई जनपद पंचायतों के सभाकक्षों में होगी।