CG Electricity News: भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। अप्रैल माह में ही बिजली की गत 7006 मेगावॉट पहुंच गई है।
CG Electricity News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। अप्रैल माह में ही बिजली की गत 7006 मेगावॉट पहुंच गई है। यह मांग पिछले साल मई से करीब 700 (668) मेगावॉट अधिक है। गत वर्ष मई माह में प्रदेश में बिजली की मांग अधिकतम 6368 मेगावॉट पहुंची थी।
यह मांग गत वर्ष से 10 प्रतिशत ज्यादा है। भारी मांग के चलते आम उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ पावर कंपनी पीक ऑवर्स में ऊंचे दाम पर भी बिजली खरीद रही है और उपभोक्ताओं को छूट के साथ निर्धारित दर पर ही आपूर्ति की जा रही है।