रायपुर

CG Forest Guard Bharti 2024: 22 सितंबर को होगी वन रक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड… Details

CG Forest Guard Bharti 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 सितंबर को होगी। इन पदों के लिए प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।

2 min read
Sep 03, 2024

CG Forest Guard Bharti 2024: कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वन रक्षक पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 22 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। व्यापंम के अधिकारियों ने बताया कि विभागीय शारीरिक दक्षता परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम बेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन करना आवश्यक होगा तथा परीक्षा जिला का चयन करना अनिवार्य होगा।

व्यापंम पंजीयन नंबर व परीक्षा जिला के चयन के आधार पर ही लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को प्रवेश जारी किया जायेगा। जिस अभ्यर्थी द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जाएगा उन्हें कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार लिखित परीक्षा से वंचित माना जाएगा व जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी के स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्रचार स्वीकार नहीं होंगे।

CG Forest Guard Bharti 2024: इस दिन जारी होगी प्रवेश पत्र

अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में जमा किए गए ऑनलाईन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किए जाने की अनुमति नही होगी। व्यापंम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2024 रविवार रात्रि 11.59 बजे तक निर्धारित की गई है। व्यापंम की वेबसाइट पर 16 सितम्बर को प्रवेश पत्र जारी कर दी जाएगी। परीक्षा के लिए रायपुर व बिलासपुर में केन्द्र बनाये गए हैं। अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

समय सारिणी

– वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 सितंबर को
– व्यापमं वेबसाइट पर पंजीयन व जिला के चयन 23 से 8 सितंबर तक
– प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि- 16 सितंबर
– परीक्षा की तिथि (संभावित)- 22 सितंबर
– परीक्षा का समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक
– परीक्षा केंद्र-बिलासपुर और रायपुर

यहां पढ़ें इससे संबंधित खबरें

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा तोहफा, 650 पदों पर होगी बंपर भर्ती

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। स्वास्थ्य विभाग में नर्सों की भर्ती निकली है। इस नौकरी के लिए अगर आप भी इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…

नौकरी की तलाश कर रहे महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के खाली पदों पर भर्ती निकली है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Published on:
03 Sept 2024 05:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर