रायपुर

CG Fraud News: वाट्सऐप पर पार्टटाइम जॉब का झांसा! 9 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज..

CG Fraud News: रायपुर में एक युवक को वाट्सऐप पर किसी ने पार्टटाइम जॉब का मैसेज किया। युवक ने पार्टटाइम जॉब के लिए सहमति दे दी।

less than 1 minute read
Feb 04, 2025

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक को वाट्सऐप पर किसी ने पार्टटाइम जॉब का मैसेज किया। युवक ने पार्टटाइम जॉब के लिए सहमति दे दी। इसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर 9 लाख रुपए से अधिक जमा कराकर ठग लिया। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

CG Fraud News: ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब का ऑफर

पुलिस के मुताबिक निजी फायनेंस कंपनी में काम करने वाले वैभव सिंह पटेल के मोबाइल में एक वाट्सऐप मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब का ऑफर दिया गया था। इसके लिए वैभव सहमत हो गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। उसे एक मोबाइल ऐप पर काम करते हुए 90 होटल को बुक करने कहा गया।

इसके एवज में 1 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद उन्हें पैसा जमा करने पर डबल रकम देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद वह पैसा जमा करने लगा। शुरुआत में उन्हें कुछ डबल राशि मिली। इसके बाद उनसे किस्तों में कुल 9 लाख 21 हजार 563 रुपए जमा करा लिया गया। लेकिन उसे रिटर्न कुछ भी नहीं मिला। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Published on:
04 Feb 2025 11:17 am
Also Read
View All

अगली खबर