CG Job Vacancy: स्वास्थ्य विभाग में आने वाले दिनों में 225 स्टाफ नर्स समेत 650 पदों पर पहली बार सीधी भर्ती की जाएगी। राज्य शासन ने पहले ही इसकी मंजूरी दे दी थी।
CG Job Vacancy: स्वास्थ्य विभाग में आने वाले दिनों में 225 स्टाफ नर्स समेत 650 पदों पर पहली बार सीधी भर्ती की जाएगी। राज्य शासन ने पहले ही इसकी मंजूरी दे दी थी। व्यापमं परीक्षा लेगा और यह भर्ती नियमित होगी। इससे अस्पतालों में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी कुछ हद तक दूर होगी। इससे मरीजों के इलाज व जांच में सुविधा बढ़ जाएगी।
नर्सिंग व पैरामेडिकल के पद तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के हैं। इनमें 250 पद संभाग व 400 पद जिला स्तर पर भरा जाएगा। संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक व जिला स्तर पर सीएमएचओ भर्ती करेंगे। आने वाले दिनों में इतने पदों पर लंबे समय बाद भर्ती की जाएगी। नियमित पद होने के कारण काफी संख्या में फार्म भरे जाने की संभावना है।
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी, पीएचसी व सब पीएचसी में की जाएगी। हैल्थ डायरेक्टर ने इसी साल जनवरी में नियमित व सीधी भर्ती का प्रस्ताव शासन के पास भेजा था। दरअसल जिला अस्पतालों समेत सीएचसी, पीएचसी व सब पीएचसी में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के पद लंबे समय से खाली है। इससे मरीजों का इलाज व देखभाल प्रभावित होता है। भर्ती होने से नियमित भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को रोजगार भी मिलेगा।
दूसरी ओर चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के 6300 से ज्यादा पद खाली है। इन पदों को भरने के लिए रोस्टर ही तय नहीं किया जा सका है। इस कारण विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। हालांकि डेढ़ साल पहले शासन ने इन पदों को व्यापमं से भरने के लिए मंजूरी दे चुकी है। इसके बाद भी इसमें देरी की जा रही है।
इसमें नर्स के अलावा विभिन्न टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, कंप्यूटर ऑपरेटर व दूसरे पद शामिल है। ये भर्ती सभी 10 मेडिकल कॉलेज व इससे संबद्ध अस्पतालों में की जाएगी। ये भी सीधी भर्ती होगी। अंबिकापुर कॉलेज ने अपने स्तर पर पदों को भरने की बात कही थी। वहीं कांकेर कॉलेज में मामला हाईकोर्ट में चल रहा था।
संभाग स्तर पर
पद - संख्या
स्टाफ नर्स - 225
साइकेट्रिक नर्स - 05
ओटी टेक्नीशियन - 15
डेंटल टेक्नीशियन - 05
जिला स्तर पर
सहायक ग्रेड - 3 25
पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक - 100
महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक - 100
फार्मासिस्ट ग्रेड - 2 25
ड्रेसर ग्रेड - 1 50
वार्ड ब्वाय - 50
वार्ड आया - 50
कुल - 650