रायपुर

CG Liquor Scam: 2161 करोड़ के शराब घोटाले में EOW की सुनवाई 10 और ED में 22 को होगी..

CG Liquor Scam: रायपुर प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाए जाने के मामले की सुनवाई ईओडब्ल्यू के विशेष कोर्ट में 10 और ईडी कोर्ट में 22 फरवरी को होगी।

less than 1 minute read
Feb 02, 2025
भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी संभव (Photo source- Patrika)

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाए जाने के मामले की सुनवाई ईओडब्ल्यू के विशेष कोर्ट में 10 और ईडी कोर्ट में 22 फरवरी को होगी। इस प्रकरण में जेल भेजे गए अनवर ढेबर और अनिल टूटेजा के आवेदन पर शनिवार को ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश की अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपनी दलील पेश की।

CG Liquor Scam: दो अलग-अलग कोर्ट में हुई सुनवाई

CG Liquor Scam: साथ ही न्यायाधीश को बताया कि ईओडब्ल्यू ने चालान में डिस्टलरी संचालकों का उल्लेख किया है। इस घोटाले में वह भी शामिल है। इसे देखते हुए उन्हें भी आरोपी बनाया जाए। अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस समय प्रकरण की विवेचना चल रही है।

जांच के दौरान इनपुट मिलने पर उक्त सभी को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश 10 फरवरी को अपना फैसला सुनाएंगे। वहीं ईडी के विशेष न्यायालय में इस प्रकरण की सुनवाई 22 फरवरी और महादेव सट्टा मामले की 4 मार्च को होगी।

Updated on:
02 Feb 2025 10:05 am
Published on:
02 Feb 2025 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर