रायपुर

CG News: टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, एक फरार…

CG News: ये इंडियन ऑयल गुजरा और एचपीसीएल मंदिरहसौद से निकलने वाले टैंकरों को आउटर में खड़ी करवाकर पेट्रोल-डीजल निकाला करते थे। इसके बाद उसे बेचते थे। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम ने छापा मारा।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

CG News: मंदिरहसौद इलाके में डिपो से निकलने वाले टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चुराकर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक गोलू उर्फ नोहर रात्रे, अमरेश साव, सुब्रजीत मुदुली, दीप्ति रंजन और राहुल यादव मंदिरहसौद इलाके में अलग-अलग स्थानों से चोरी का पेट्रोल-डीजल बेच रहे थे।

CG News: पेट्रोल-डीजल चुराकर बेचने वाले चार गिरफ्तार

ये इंडियन ऑयल गुजरा और एचपीसीएल मंदिरहसौद से निकलने वाले टैंकरों को आउटर में खड़ी करवाकर पेट्रोल-डीजल निकाला करते थे। इसके बाद उसे बेचते थे। इसकी शिकायत मिलने पर मंदिरहसौद पुलिस की टीम ने छापा मारा। मौके से अमरेश साव, सुब्रजीत मुदुली, दीप्ति रंजन और राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया। गोलू फरार है।

25 हजार लीटर से अधिक का माल जब्त

CG News: पुलिस ने आरोपियों से कुल 25 हजार 410 रुपए लीटर पेट्रोल, डीजल और एडेनॉल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 287 बीएनएस और ईसी एक्ट की धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। केवल गोलू उर्फ नोहर फरार है। उल्लेखनीय है कि इस पूरे गिरोह का सरगना प्रताप और एक दिव्यांग व्यक्ति है। इनके खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Updated on:
22 Apr 2025 10:43 am
Published on:
22 Apr 2025 10:42 am
Also Read
View All

अगली खबर