रायपुर

CG News: डॉक्टरों के तबादलों में भी प्रशासन का गणित, सिविल सर्जन पर गंभीर आरोप.. फिर भी दिया गृह जिले में ट्रांसफर का इनाम

CG News: डॉ. दीपक वहां पदस्थ विशेष डॉक्टरों व मेडिकल अफसरों में काफी जूनियर है। इसके बाद भी उन्हें प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया। डॉक्टरों को इस बात पर कोई आपत्ति भी नहीं थी, लेकिन उनकी कार्यशैली से सभी नाराज हो गए।

2 min read
Apr 30, 2025

CG News: जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाकर वहां से हटाने के लिए डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ करीब दो माह से आंदोलन कर रहे थे। राज्य शासन ने उन्हें हटाया तो जरूर है, लेकिन पास के गृह जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भेजकर उन्हें एक तरह से इनाम दिया है। उन्हें हटाने के लिए आंदोलन को लीड कर रहे तीन डॉक्टरों को नारायणपुर, सुकमा व खड़गंवा भेज दिया गया है। एक तरह से उन्हें आवाज उठाने की सजा दी गई है।

CG News: सिविल सर्जन का प्रभार देने का भी आरोप

जांजगीर में मंगलवार को इस बात की चर्चा रही कि राज्य शासन ने प्रभारी सीएस को उपकृत किया है। स्वास्थ्य विभाग का कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। डॉ. दीपक वहां पदस्थ विशेष डॉक्टरों व मेडिकल अफसरों में काफी जूनियर है। इसके बाद भी उन्हें प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया। डॉक्टरों को इस बात पर कोई आपत्ति भी नहीं थी, लेकिन उनकी कार्यशैली से सभी नाराज हो गए।

2016 में पहली पोस्टिंग के बाद महज 9 साल में सिविल सर्जन का प्रभार देने का आरोप भी लगा। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कभी विभागीय मंत्री व अधिकारियों की धौंस देकर सीएमएचओ बनने पर सीआर खराब करने की धमकी भी देते रहे। राज्य शासन का यह आदेश मंगलवार को वायरल हुआ, लेकिन इसमें तारीख 24 अप्रैल की है।

इन डॉक्टरों को भेजा नारायणपुर-सुकमा

CG News: आंदोलन को लीड करने वाले मेडिकल अफसर डॉ. इकबाल हुसैन को नारायणपुर, डॉ. दीपक साहू को खड़गवां मनेंद्रगढ़ व डेंटिस्ट डॉ. विष्णु पैगवार को दोरनापाल सुकमा भेजा गया है। राज्य शासन ने खड़गवां के मेडिकल अफसर डॉ. एस. कुजूर को जांजगीर का प्रभारी सिविल सर्जन बनाया है। वहीं जिला अस्पताल धमतरी के पैथोलॉजिस्ट डॉ. लोकेश साहू को बेमेतरा का प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया है। वहीं नारायणपुर के मेडिकल अफसर केशवचंद्र साहू का ट्रांसफर बरौली महासमुंद किया गया है।

Published on:
30 Apr 2025 07:49 am
Also Read
View All
प्रसंगवश: हमारे छत्तीसगढ़ की नई पहचान चूहा अभयारण्य जिन्हें धान पसंद!

CG Ration Card: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 16 हजार हितग्राहियों के नाम कटे, जानिए क्या है वजह

संवेदनशील शासन की मिसाल: जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मौके पर सुलझाईं समस्याएँ

दिव्यांग आर्चरी खिलाड़ियों को मिलेंगी तीरंदाजी की सभी सुविधाएं, मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार दे रही खेलों को बढ़ावा, छत्तीसगढ़ का नाम करें रोशन

जनदर्शन में सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर लकवाग्रस्त महिला को तुरंत मंजूर हुए 5 लाख रुपए, मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना से सहायता राशि की तत्काल मिली स्वीकृति

अगली खबर