रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा बढ़ाने की मांग, सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र…

CG News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र होने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का केंद्र भी है।

less than 1 minute read
Feb 10, 2025

CG News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में स्लीपर समेत सभी श्रेणी में इमरजेंसी, वीआईपी कोटा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने डीआरएम रायपुर और डीआरएम बिलासपुर से भी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

CG News: कई ट्रेनों में यह कोटा उपलब्ध ही नहीं

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में लिखा कि रायपुर से गुजरने वाली लगभग 90 ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा अत्यंत कम है, और कई ट्रेनों में यह कोटा उपलब्ध ही नहीं है। इससे मरीजों, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंद यात्रियों को बर्थ न मिलने के कारण गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को वैकल्पिक एवं महंगे साधनों का उपयोग करना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी होती है। उन्होंने मांग की है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में इमरजेंसी-वीआईपी कोटा उपलब्ध कराया जाए और जहां कोटा कम है, उसे बढ़ाया जाए।

प्रदेशवासियों को मिल सके राहत

CG News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र होने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का केंद्र भी है। ऐसे में यहां से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, जिनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने रेल मंत्रालय से इस मुद्दे पर त्वरित निर्णय लेने और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया, ताकि प्रदेशवासियों को राहत मिल सके।

Updated on:
10 Feb 2025 09:12 am
Published on:
10 Feb 2025 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर