रायपुर

कृषि उन्नति योजना को लेकर गाइडलाइन जारी, प्रति एकड़ के हिसाब से इतना रुपए मिलेगी अनुदान सहायता

CG News: सहकारी समिति से खाद-बीज की खरीदी करना जरूरी है। किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचना जरूरी है।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
कृषि उन्नति योजना को लेकर गाइडलाइन जारी (Photo source- Patrika)

CG News: कैबिनेट के फैसले के बाद कृषि विभाग ने कृषि उन्नति योजना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। योजना का क्रियान्वयन खरीफ 2025 से किया जाएगा। किसानों को धान (कॉमन) पर 731 प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 15351 रुपए प्रति एकड, धान (ग्रेड-ए) पर 711 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 14931 रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता मिलेगी।

वहीं, पिछली बार धान और इस साल अन्य फसल लेने वाले किसानों को 11000 रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता मिलेगी। खरीफ में दलहन, तिलहन, मक्का लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी एवं रागी) एवं कपास लेने वाले कृषकों को 10000 रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता मिलेगी।

CG News: ऐसे मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले किसानों को ही मिलेगा। सहकारी समिति से खाद-बीज की खरीदी करना जरूरी है। किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचना जरूरी है। वहीं, अन्य फसल लेने वालों को खरीफ मौसम में दलहन, तिलहन, मक्का लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी एवं रागी) एवं कपास फसल के लिए पंजीयन जरूरी है। ट्रस्ट, मंडल, प्राइवेट लिमिटेड और कॉलेजों को इसका योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Updated on:
09 Jul 2025 10:44 am
Published on:
09 Jul 2025 10:43 am
Also Read
View All

अगली खबर