रायपुर

CG News: खराब कार देकर पार्षद से धोखाधड़ी, मोटर्स संचालक के खिलाफ FIR

CG News: रकम वापस मांगने पर सागर ने 1 लाख 65 हजार का चेक दिया, लेकिन ये चेक भी बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ित अपने पैसों की मांग करने सागर के पास फिर गए, तो उन्हें धमकियां देने लगा।

2 min read
May 09, 2025

CG News: राजेंद्र नगर इलाके में नीरज मोटर्स के संचालक का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्राहकों को अच्छी बताकर खराब कार को बेच दिया। पीड़ित की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी फरार है।

CG News: कार खरीदी-बिक्री की धोखाधड़ी

पुलिस के मुताबिक लालपुर में नीरज मोटर्स के नाम से सागर वाधवानी की सेकंडहैंड कार खरीदी-बिक्री की दुकान है। उरला निवासी पार्षद शकुंतला धन्नू बंदे के पति ने सागर से वर्ष 2023 में इनोवा सीजी 04 एचबी 1197 खरीदी। इसके एवज में 3 लाख 31 हजार रुपए का भुगतान उन्होंने सागर को किया। कार बेचते समय सागर ने दावा किया था कि कार में किसी भी प्रकार की खराबी नहीं है।

कार उनके नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके बाद शकुंतला के पति कार लेकर घर आ गए। एक-दो दिन बाद ही कार में कई तरह की खामियां निकलनी शुरू हो गई। कार बार-बार खराब होने लगी। इसकी शिकायत सागर से की गई, तो उसने ठीक करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी कार में सुधार नहीं हुआ और नाम भी ट्रांसफर नहीं किया गया, तो उन्होंने कार लौटा दी।

आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

CG News: इसके एवज में दी गई रकम को वापस मांगा। रकम वापस मांगने पर सागर ने 1 लाख 65 हजार का चेक दिया, लेकिन ये चेक भी बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ित अपने पैसों की मांग करने सागर के पास फिर गए, तो उन्हें धमकियां देने लगा। गाली-गलौज करने लगा। पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की। पुलिस ने आरोपी सागर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

कई लोगों से ठगी: पीड़ित के मुताबिक सागर ने कार को किसी दूसरे को बेच दिया है। बताया जाता है कि आरोपी ने कई लोगों से इसी तरह ठगी की है। इससे पहले भी एक और मामला सामने आ चुका है। कई लोगों को कार बेचने के नाम पर झांसा दिया है।

Updated on:
09 May 2025 09:34 am
Published on:
09 May 2025 09:33 am
Also Read
View All

अगली खबर