
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद हवलदार के खिलाफ एक और ठगी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने एक एएसआई से भी ठगी की थी। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक गोविंद सिंह हरबंश की वर्ष 2012 में गुढ़ियारी थाने में पदस्थ सिपाही जगदेव वर्मा से कोर्ट ड्यूटी के दौरान मुलाकात हुई। इस दौरान जगदेव ने उन्हें राज कश्यप से दोस्ती होने की जानकारी देते हुए सस्ते में प्लाट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्राम डोमा में जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 3 लाख 72 हजार200 रुपए लिया गया।
रकम लेने के बाद उन्हें प्लाट नहीं दिया गया। इसके बाद रकम वापस करने की मांग की गई, तो आश्वासन देता रहा। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने और कई पुलिसकर्मियों से इसी तरह धोखाधड़ी की है।
Published on:
02 Mar 2025 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
