CG News: मानूसन का लुफ्त उठाने जंगल घूमने गए लोगों को अचानक हाथी दिखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया। वन विभाग को करीब एक घंटे तक आवाजाही बंद करनी पड़ी।
CG News: मानसून में लोगों को घूमना बेहद पसंद आता है। खासकर जंगल जैसी जगहों का आनंद अलग ही होता है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ में मानसून के समय बेहद ही अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। बता दें कि ऐसे ही मौसम का मजा लेने कुछ लोग जतमई घूमने निकल गए।
लेकिन मुख्य मार्ग तौरंगा गांव के पास 4 बजे जंगल से हाथी अचानक निकल गया। हाथी का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। वन विभाग ने दोनों तरफ करीब एक घंटे आवाजाही बंद कर दी। रविवार होने के कारण जतमई-घटारानी माता मंदिर में झरने का आनंद लेने वालों की काफी भीड़ थी।
बता दें कि महासमुंद में एक युवक को मौत के घाट उतारने के बाद हाथी ने गरियाबंद में प्रवेश किया है। यह अभी पांडुका परिक्षेत्र में तौरेंगा समेत आसपास के इलाकों में घूम रहा है। डम 3 नाम का यह हाथी काफी गुस्सैल है।
CG News: दो सप्ताह पहले तीन हाथियों का दल इस गांव को पार कर आगे धमतरी की ओर बढ़ा है। बता दें कि गांव से लगे जंगल से अचानक हाथी निकला तो महुआ खाने के लिए पहले तेजू साहू का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद लोकेश यादव की छत पर चढ़े लोगों को गुस्सा दिखाया।