रायपुर

CG News: इंडियन रोड कांग्रेस के सम्मेलन का गडकरी आज करेंगे शुभारंभ, सड़क दुर्घटना रोकने पर करेंगे चर्चा…

CG News: रायपुर देशभर में दोपहिया वाहनों की सड़क दुर्घटना को लेकर इंडियन रोड कांग्रेस भी चिंतित है। इस पर 8 नवंबर से राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में शुरू इंडियन रोड कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर मंथन होगा।

2 min read
Nov 08, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर देशभर में दोपहिया वाहनों की सड़क दुर्घटना को लेकर इंडियन रोड कांग्रेस भी चिंतित है। दुर्घटनाओं को काम करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर साइकिल के लिए अलग रोड बनाने पर विचार कर रही है। इस पर 8 नवंबर से राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में शुरू इंडियन रोड कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर मंथन होगा।

CG News: मंथन के बाद इसका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद इसकी कार्ययोजना बनेगी। इस राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत शुक्रवार को शाम 4.30 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। गुरुवार को डिप्टी सीएम अरुण साव ने पत्रकारवार्ता लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान इंडियन रोड कांग्रेस के अध्यक्ष केके पीपरी व सेक्रेटरी जनरल एसके निर्मल ने अधिवेशन के रूपरेखा की जानकारी दी।

CG News: दुर्घटना…

CG News: इसके अलावा 12 ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट पर जो अमेंडमेंट है, उनका डिस्कशन किया जाएगा। इस वार्षिक अधिवेशन में 9 दिसंबर को सुबह 10 से 11.30 बजे तक हाईवे रिसर्च बोर्ड की बैठक होगी। इसमें राज्य सरकार भारत सरकार रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं शैक्षणिक संस्थानों और प्राइवेट सेक्टर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके जरिए रोड रिसर्च के सड़क निर्माण संबंधित अनुसंधान एवं विकास के संबंध में रोड मैप तैयार किया जाएगा। इस मीटिंग की अध्यक्षता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल डी. सारंगी करेंगे।

नौ साल पुराना एसओआर बदलेगा

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग में अभी भी वर्ष 2015 से लागू एसओआर रेट से काम हो रहा है। पत्रकारवार्ता के दौरान जब इस पर सवाल हुआ तो लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता केके पीपरी नेे बताया कि इस पर काम हो रहा है। दिसंबर में नया एसओआर रेट लागू होगा।

2000 से अधिक विशेषज्ञ बनाएंगे सड़कों की गाइडलाइन

डिप्टी सीएम साव ने बताया कि इंडियन रोड कांग्रेस सड़क और पुल-पुलिया के निर्माण के लिए गाइडलाइन जारी करती है। यह देश की सर्वोच्च संस्था है। इनके द्वारा तय गाइडलाइन के हिसाब से भारत सरकार और अन्य एजेंसियां काम करती हैं। देश के 2000 से अधिक इंजीनियर और विशेषज्ञ इस अधिवेशन में शामिल होंगे। इसमें दुनिया में इनोवेशन, रोड निर्माण और रोड एक्सीडेंट कम करने पर चर्चा होगी।

Published on:
08 Nov 2024 10:43 am
Also Read
View All

अगली खबर