CG News: रायपुर में नवरात्रि पर दुर्गा पूजा पंडालों में कई गरबा आयोजन हो रहे हैं। शिवसेना के महासचिव सुनील कुकरेजा ने आयोजकों से अपील की है कि वे पंडालों के बाहर ’’गैर-हिंदुओं का प्रवेश निषेध’’ की तती लगाएं।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में नवरात्रि पर दुर्गा पूजा पंडालों में कई गरबा आयोजन हो रहे हैं। शिवसेना के महासचिव सुनील कुकरेजा ने आयोजकों से अपील की है कि वे पंडालों के बाहर ’’गैर-हिंदुओं का प्रवेश निषेध’’ की तती लगाएं। उनका कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि इन पंडालों में गैर-हिंदू भी प्रवेश कर रहे हैं, जो धार्मिक आयोजन की गरिमा के विपरीत है।
कुकरेजा ने सुझाव दिया कि आधार कार्ड की जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाए और पंडालों में स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर ऐसे तत्वों का प्रवेश रोका जाए। इसके अलावा, उन्होंने पांच सितारा होटलों में आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रमों को रद्द करने की मांग की, उन्होंने महिलाओं से भी आग्रह किया कि वे गरबा आयोजन में शालीन और मर्यादित वस्त्र पहनकर शामिल हों, ताकि किसी को आलोचना का अवसर न मिले।