CG News: यूट्यूब से सीखी कला आज कई लोगों के जान बचाने का काम छत्तीसगढ़ के जागेश्वर कर रहे हैं। बताया कि अब तक 15 हजार से अधिक जहरीले सांप को पकड़ा चुका हूं..
CG News: यूट्यूब का इस्तेमाल हर कोई गाना सुनने या फिर कुछ मजेदार वीडियो देखने के लिए करते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो इससे कुछ सीखना चाहते हैं। जो आगे करियर में काम आ सके। छत्तीसगढ़ के जागेश्वर ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन उसकी ये कला आज लोगों के जान बचाने का काम कर रही है। चलिए जानते हैं बालोद के रहने वाले जागेश्वर के बारे में..
हम जिस जागेश्वर की बात कर रहे हैं उन्हें शहर में सर्प मित्र (Snake) के नाम से जाना जाता है। शिकारीपारा निवासी 31 वर्षीय जागेश्वर जहरीले सांप को इतनी आसानी से पकड़ लेता है, जैसे मानो खिलौना हो। उन्होंने अभी तक एक भी सांप को नहीं मारा बल्कि पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। किसी के घर सांप घुस जाए तो इनको सूचना देने दी जाती है और कुछ देर में वह आकर पकड़ लेते हैं।
उन्होंने बताया कि सांपों को पकड़ने के बाद देखते हैं, उसे कोई चोट तो नहीं लगी है। यदि सांप चोटिल है तो दवाई लगाकर इलाज करते हैं। सांप आपके घरों में घुस जाए तो इसकी जानकारी उन्हें या उनकी टीम को दें। वे मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित घर से बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ देंगे।
उन्होंने बताया कि यू-ट्यूब चैनल में वीडियो देखकर सांप पकड़ना सीखा। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना प्रशिक्षण के सांप न पकड़े नहीं तो घातक हो सकता है। पहले वे देखते हैं कि सांप कितना जहरीला है, उसके बाद पकड़ते हैं। अलग-अलग सांपों को अलग-अलग तरीके से पकड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी को सांप डसे तो घबराए नहीं बल्कि तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाएं और इलाज कराएं। झाड़ फूंक के चक्कर में समय बर्बाद न करें। समय पर पीड़ित को इलाज मिल जाए तो उसकी जान बच जाएगी।
उन्होंने पत्रिका को बताया कि वे तीन साल से सांप पकड़ रहे हैं। अभी तक लगभग 1500 से अधिक सांपों को पकड़ चुके हैं। जब भी लोगों के घरों में सांप घुसता है तो सबसे पहले उन्हें फोन लगाते हैं। वे सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। उन्होने लोगों से अपील की कि सांप को मारे नहीं बल्कि घर से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास करें।