Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के लोरमी परिक्षेत्र की स्नेक रेस्क्यू टीम ने एक दिन में 13 सर्पों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा। बीते मंगलवार को जरहागांब, लोरमी, भाटापारा, घोरबंधा, हरदीबांध, विचारपुर, तुलसाघाट और नर्सरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों से लगातार सर्पों के देखे जाने की सूचनाएं मिलती रहीं। इन सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदीप निषाद और सुरेश यादव ने बिना किसी देरी के संबंधित स्थानों पर पहुंचकर सर्पों को सुरक्षित पकड़ा।
इस साहसिक और त्वरित प्रयास ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं वन्यजीव संरक्षण की दिशा में प्रेरक उदाहरण भी पेश किया। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया है।