रायपुर

CG News: तस्करों के घर से मिले चौंकाने वाले सबूत, जंगली सूअर का जबड़ा सहित वन्यप्राणियों के अंग बरामद, 5 गिरफ्तार

CG News: रायपुर महासमुंद और उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने 14 नवंबर को बागबाहरा के चुरकी गांव में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Nov 18, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर महासमुंद और उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने 14 नवंबर को बागबाहरा के चुरकी गांव में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तेंदुआ और चीतल जैसे वन्यजीवों के अंगों की तस्करी में शामिल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

CG News: यह अभियान उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन और महासमुंद वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें गरियाबंद साइबर सेल और वाइल्ड लाइफ जस्टिस कमीशन इंडिया की तकनीकी सहायता ने अहम भूमिका निभाई।

CG News: टाइगर रिजर्व ने 5 तस्करों को पकड़ा

CG News: उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने बकाया कि शनिवार को आरोपियों के घर की तलाशी के दौरान कुछ चौंकाने वाले सबूत बरामद किए। इन वस्तुओं में जंगली सूअर का जबड़ा, साही के पंख, मोर के पंजे, लोहे की तलवार, खून से सनी पॉलीथीन और जाल शामिल थे।

इन सामग्रियों को वन्यजीव तस्करी से जुड़ा महत्वपूर्ण सबूत माना जा रहा है। वन विभाग ने इन वस्तुओं को डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है, जिससे तस्करी के इस गिरोह और उसके नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

14 दिन की रिमांड

कार्रवाई के बाद सभी पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वन विभाग की यह कार्रवाई वन्यजीवों के संरक्षण और तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान ने वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वन विभाग वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

Updated on:
18 Nov 2024 08:56 am
Published on:
18 Nov 2024 08:54 am
Also Read
View All

अगली खबर