रायपुर

CG News: नशीली दवा के दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 50 हजार की सिरप हुआ बरामद

CG News: रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय नशीली सिरप तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं और वे प्रतिबंधित नशीली सिरप की तस्करी कर रहे थे।

less than 1 minute read
Mar 08, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय नशीली सिरप तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं और वे प्रतिबंधित नशीली सिरप की तस्करी कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड के पास कुछ लोग प्रतिबंधित नशीली सिरप लेकर आने वाले हैं।

CG News: 50 हजार की सिरप हुआ बरामद

इसके बाद एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट और थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इन आरोपियों के पास से 105 बोतलें प्रतिबंधित नशीली सिरप ’’कोडीन’’ और ’’वनरैक्स’’ बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

आरोपियों ने अपनी पहचान मोह. शमशाद और वसीम जफर के रूप में बताई, जो झारखंड के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Updated on:
08 Mar 2025 10:53 am
Published on:
08 Mar 2025 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर