8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, गोली-गांजा बेचने वाले पकड़े गए

Crime News : शहर में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया।

less than 1 minute read
Google source verification
नशे के कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, गोली-गांजा बेचने वाले पकड़े गए

नशे के कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, गोली-गांजा बेचने वाले पकड़े गए

रायपुर। Crime News : शहर में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिबंधित नशे की गोलियां और गांजा बेचने वालों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली गोलियां और गांजा जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक टिकरापारा इलाके में मार्टिन सेमुअल उर्फ गोल्डी को पकड़ा गया। उसके बैग की तलाशी लेने पर 2000 प्रतिबंधित टेबलेट नाइट्रोटेन बरामद हुआ। इसकी कीमत 45 हजार रुपए है।

यह भी पढ़ें : सामान्य प्रेक्षक ने मतदान दल के प्रशिक्षण व स्ट्रांग रूम को देखा

पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसी तरह सरस्वती नगर इलाके में हरनाम सिंह उर्फ कल्लू को पकड़ा गया। उसके बैग में ट्रामाडोल नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 448 बरामद हुआ। आरोपी हरनाम पहले भी नशे के कारोबार के चलते जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : वोट पंडूम अभियान में ढोल बजाकर, हल्दी चावल का तिलक लगाकर दे रहे आमंत्रण


8 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

धरसींवा इलाके में पुलिस ने सांकरा के मोबाइल दुकान के पास गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे राजेश मनहर को पकड़ा। उसके बैग की तलाशी लेने पर 8 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी सिलतरा इलाके से गांजा लेकर सांकरा में बेच रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है।