CG News: रायपुर शहर में साय सरकार में शासकीय कामकाज को पारदर्शी बनाने और व्यवस्थित करने के लिए मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली, स्वागत पोर्टल शुरू किए दो माह होने जा रहा है।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में साय सरकार में शासकीय कामकाज को पारदर्शी बनाने और व्यवस्थित करने के लिए मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली, स्वागत पोर्टल शुरू किए दो माह होने जा रहा है। लेकिन अभी भी मंत्रालय में विभागों में कागजी फाइलों पर ही कामकाज हो रहा है। जबकि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा ई ऑफिस प्रणाली लागू करने के पहले सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है, लेकिन फाइलें डिजिटली नहीं चल रही है।
CG News: बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली, स्वागतम पोर्टल, और मुख्यमंत्री कार्यालय ऑनलाइन पोर्टल का 21 अगस्त को शुभारंभ किया था। इस प्रणाली के माध्यम से सरकारी दस्तावेज डिजिटल किए जाएंगे, जिससे कागजों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में भेजने में लगने वाला समय बचेगा।
इस प्रणाली के माध्यम से ऑफिस के दस्तावेज डिजिटल होंगे। इससे दस्तावेजों को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस भेजने में लगने वाला समय कम होगा। इसके अलावा डिजिटलीकरण दस्तावेजों से छेड़छाड़ भी खत्म हो सकेगी और फाइलें सुरक्षित रहेंगी। तय समय-सीमा पर फाइलों का निराकरण होगा। इससे अधिकारियों के कामकाज की मॉनीटरिंग भी आसान हो सकेगी। ई-आफिस सिस्टम आने से आम जनता के लिए भी अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानने में आसानी होगी।