रायपुर

CG Politics: इन परिवारों के सामने नाक रगड़कर माफी मांगें भूपेश बघेल: भाजपा

CG Politics: भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि आज भूपेश बघेल ने बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ छल किया। बघेल को प्रदेश के युवाओं की कभी फिक्र ही नहीं थी।

2 min read
Jan 03, 2025

CG Politics: भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों की नौकरी को लेकर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। खुशवंत साहेब ने कहा, बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को पहले सत्ता में रहते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छला और अब उन्हीं बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को उकसाकर एक तो अपने पापों पर पर्दा डालने का कृत्य बघेल कर रहे हैं।

CG Politics: इन शिक्षकों के साथ न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध

दूसरे इस मामले में तथ्य और सत्य से परे बातें करके प्रदेश को गुमराह कर अशांति व अराजकता का माहौल बनाने की शर्मनाक कोशिश की जा रही है। भाजपा विपक्ष में थी तब भी इन शिक्षकों के साथ न्याय के लिए खड़ी थी और सत्ता में रहते हुए भी इन शिक्षकों के साथ न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल में जरा भी नैतिकता शेष है तो बीएड प्रशिक्षित 2897 शिक्षकों के परिवारों का भविष्य तबाह करने की अपनी करतूत के लिए वह इन परिवारों के सामने नाक रगड़कर माफी मांगें। ये शिक्षक छत्तीसगढ़ की पिछली भूपेश सरकार सरकार के कृत्यों की सजा भुगत रहे हैं।

बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं के साथ कदम-कदम पर धोखाधड़ी

CG Politics: भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि आज भूपेश बघेल ने बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ छल किया। बघेल को प्रदेश के युवाओं की कभी फिक्र ही नहीं थी। अपने कार्यकाल में पांच लाख नौकरियां देने की ढिंढोरा पीटकर सफेद झूठ फैलाने वाले बघेल रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं के साथ कदम-कदम पर धोखाधड़ी करते रहे।

प्रतिभासम्पन्न युवाओं को रोजगार के नाम पर शराब के गोरखधंधे में डिलीवरी ब्वॉय तक बनाने का शर्मनाक कृत्य किया था। इन्हीं बघेल की तिकड़मों के चलते एक बार छत्तीसगढ़ में शून्य आरक्षण की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

Updated on:
03 Jan 2025 06:27 pm
Published on:
03 Jan 2025 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर