8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: शराब घोटाले को लेकर नेताओं में सियासी वार, बैज ने कहा- मोदी भाजपा के भगवान हो सकते हैं, जनता के नहीं

CG Politics: यपुर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच गाहे-बगाहे सियासी जुबानी जंग चलती रही है। अब फिर से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर शराब घोटाले को लेकर कड़ा सियासी प्रहार किया है।

2 min read
Google source verification
बिहार के बाद छत्तीसगढ़ में भी गरमाई सियासत! शर्मा, बैज बोले- आयोग और BJP के बीच गठबंधन...(photo-patrika)

बिहार के बाद छत्तीसगढ़ में भी गरमाई सियासत! शर्मा, बैज बोले- आयोग और BJP के बीच गठबंधन...(photo-patrika)

CG Congress: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच गाहे-बगाहे सियासी जुबानी जंग चलती रही है। अब फिर से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर शराब घोटाले को लेकर कड़ा सियासी प्रहार किया है। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें: CG Politics: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले – NDA में फूट, जल्द होगा मध्यावधि चुनाव

CG Politics: नेताओं के बीच सियासी जुबानी जंग

CG BJP: भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि पिछले पांच साल के कांग्रेस शासन में अवैध शराब के गोरखधंधे में किनके खास आदमी और कौन- कौन, कौन-कौन सी जेल में है अभी.ज्? इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्पष्टीकरण आना चाहिए और वीडियो के माध्यम से ही आना चाहिए…। पिछली कांग्रेस सरकार शराबी सरकार थी।

कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा...

पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, मोदी भाजपा के भगवान हो सकते हैं। लेकिन आदिवासियों और देश की जनता के नहीं। अजय चंद्राकर को कोई शक है तो भूपेश बघेल से बंद कमरे में बात कर लें, समझ में आ जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस को लेकर बैज ने कहा, भाजपा हमेशा से आदिवासियों की विरोधी रही है।

आदिवासियों को जेल भेजना, फ़र्ज़ी एनकाउंटर करना, 15 साल की सरकार में आदिवासियों पर भाजपा ने अत्याचार किया। हमारी सरकार ने उन्हें छुड़ाने, जल जंगल ज़मीन दिलाने का काम किया इसलिए भाजपा ढोंग करना बंद करे। नगरीय निकाय चुनाव में ये साफ हो जाएगा।