CG Road accident: हादसे में प्रबल प्रताप सिंह को चोट आई हैं। उन्हें घायल अवस्था में रायपुर लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा हादसा मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में हुआ है..
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ भाजपा के मंत्री और दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। बिलासपुर से रायपुर आने के दौरान एक ट्रक ने बीजेपी नेता की कार को जोरदार टक्कर मार दी। ( Raipur Road Accident ) हादसे में प्रबल प्रताप सिंह को चोट आई हैं। उन्हें घायल अवस्था में रायपुर लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा हादसा मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में हुआ है।
बताया जा रहा है कि कार के समाने अचानक मवेशी आ गया। ब्रेक लगते ही पीदे से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार गनमैन, ड्राइवर और प्रबल प्रताप को चोट आई। जानकारी के अनुसार प्रबल प्रताप को हल्की चोट आई है। उपचार के लिए रायपुर पहुंचे। यहां उनका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर राम गणेश यादव (34) को हिरासत में ले लिया है। वह मध्य प्रदेश के सतना जिले के पहाड़ी पश्मनिया पठार का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।