रायपुर

CG road accident: सडक़ हादसे के भयावह आंकड़े आए सामने, सिर्फ 7 महीने में 4 हजार 84 लोगों की गई जान

CG road accident: सडक़ हादसे में मृतकों व घायलों की संख्या में करीब 8 प्रतिशत का हुआ इजाफा, ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले 3.50 लाख से ज्यादा वाहन चालकों से 15.73 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूल

2 min read

रायपुर. CG road accident: प्रदेश में सडक़ हादसा (CG road accident) में इजाफा होने के साथ ही मौत और घायल होने वालों की संख्या में 7.93 फीसदी का इजाफा हु्आ है। पिछले 7 महीनों में 1 जनवरी से 31 जुलाई तक 88 हजार 156 सडक़ हादसों में 4 हजार 84 मृत्यु और 7 हजार 539 घायल हुए है। सडक़ हादसे (CG road accident) में 7.93, मृत्युदर में 7.14 और घायलों की संख्या में 1.66 फीसदी का इजाफा हुआ है।

सडक़ हादसों (Road accident) को रोकने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 3 लाख 50 हजार 836 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ 73 लाख 90 हजार 908 रूपए का जुर्माना वसूली की गई है।

एडीजी ट्रैफिक नेहा चंपावत ने पीएचक्यू में सडक़ हादसों को रोकने और इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) को लेकर गुरुवार को वर्चुअल समीक्षा की।

CG road accident

इस दौरान उन्होंने सडक़ हादसों का विश्लेषण कर हिट एंड रन के प्रकरणों में पीडि़त के परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि दिलाने और निर्धारित समयावधि में इसका निराकरण करने के निर्देश दिए।

नए कानूनों की दी गई जानकारी

कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के नए कानून न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता, साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक में एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा सहित सभी जिलों के ट्रैफिक पुलिस के एएसपी, डीएसपी, ट्रैफिक प्रभारी, पर्यवेक्षण अधिकारी शामिल हुए।

Published on:
09 Aug 2024 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर