रायपुर

CG State Election Commissioner: रिटायर्ड IAS अजय सिंह बनाए गए राज्य निर्वाचन आयुक्त, इनके भी प्रभार में फेरबदल..देखिए List

CG State Election Commissioner: राज्य शासन ने सेवानिवृत्त आईएएस अजय सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्ति किया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।

2 min read
Jun 22, 2024

CG State Election Commissioner:शासन ने सेवानिवृत्त आईएएस अजय सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्ति किया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।

बता दें कि अजय सिंह 1983 बैच के रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं। अजय सिंह छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें राज्य नीति आयोग में उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। अब उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवंबर-दिसंबर में नगरीय निकायों के चुनाव होनेे हैं। इसलिए राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने से उनकी निकाय चुनाव में महती भूमिका रहेगी।

CG State Election Commissioner:छत्तीसगढ़ में 3 IAS के प्रभार में फेरबदल

राज्य शासन ने आईएएस रजत बंसल को मनरेगा आयुक्त तो आईएएस कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके साथ ही आईएएस नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि वाणिज्यिक कर (जीएसटी) आयुक्त तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अतिरिक्त प्रभार संचालक आईएएस रजत बंसल मनरेगा आयुक्त और पाठ्य पुस्तक निगम प्रबंध संचालक तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक आईएएस कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मिशन संचालक आईएएस नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।

देखें आदेश

CG State Election Commissioner: कौन हैं रिटायर्ड IAS अजय सिंह

अजय सिंह 1983 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। अजय सिंह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। वे बिलासपुर से सटे मुंगेली जिले के पथरिया विकास खंड के बेलखुरी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके अलावा 1983 में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में Mtech और 1995-96 में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में यूनाइटेड किंगडम से अर्थशास्त्र में MA किया है।

Updated on:
23 Jun 2024 06:29 am
Published on:
22 Jun 2024 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर