रायपुर

CG Thug News: फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपए की ठगी, महिला सहित तीन गिरफ्तार

CG Thug News: विक्रेता का फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपए की जमीन बेचकर ठगी की गई। 9 जनवरी 2025 को प्रार्थिया को ज्ञात हुआ कि पुष्पा सारथी नाम की कोई महिला नहीं है जो महिला रजिस्ट्री की है वह फर्जी है।

2 min read
Jan 12, 2025

CG Thug News: राजधानी रायपुर के पास स्थित मंदिर हसौद थाना में प्रार्थिया प्रवीण अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शंकर नगर रायपुर में रहती है। प्रार्थिया और उसकी भाभी द्वारा जिला मुंगेली निवासी पुष्पा सारथी का जमीन मंदिर हसौद माना कैंप रोड पेट्रोल पंप के पहन पांच एकड जमीन को खरीदने 13.12.2024 को दोपहर करीबन 12.30 बजे सौदा किया गया था। जिसका प्रार्थिया एवं उसकी भाभी 20.12.2024 को शाम करीबन 4 बजे नया रायपुर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे।

CG Thug News: आरोपी ने ऐसे लगाया चूना

रजिस्ट्री प्रार्थिया और संगीता अग्रवाल के संयुक्त नाम से दो भाग में किया जाना था। एक रजिस्ट्री खसरा नंबर 1230/2, 1236/1 व 1236/2 कुल रकबा 0.858 हेक्टेयर का 96 लाख रुपए में व दूसरी रजिस्ट्री खसरा नं 1236/3, 1236/5, 1237/3, 1282/1 कुल रकबा 1.164 हेक्टेयर 1 करोड़ 21 लाख रुपए में होना तय हुआ। रजिस्ट्री कार्यालय में पहली बार प्रार्थिया से भूस्वामी पुष्पा सारथी के नाम से एक महिला से परिचय हुआ था। वहां प्रार्थिया ने पुष्पा सारथी से बात भी की तो उसने जमीन स्वयं का होना और तय की गई रकम में अपनी सहमति होना बताया था।

पहली रजिस्ट्री खसरा नंबर 1230/2, 1236/1 व 1236/2 कुल रकबा 0.858 हेक्टेयर के लिए 96 लाख रुपए के चेक पुष्पा सारथी के नाम से दिया गया। जिसके माध्यम से पुष्पा सारथी ने चंक में उल्लेखित रकम को अपने खाते में स्थानांतरण करा लिया था और दूसरी रजिस्ट्री खसरा नं. 123683, 1236/5, 1237/3, 1282/1 कुल रकबा 1.164 हेक्टेयर के लिये 01 करोड़ 21 लाख का चेक दिया गया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

चेक प्राप्त करने के बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया हुई अनुराग श्रीवास्तव और मुरली गजवानी द्वारा विक्रेता पुष्पा सारथी के रूप में जिस महिला का परिचय कराया गया था उसने विक्रेता के रूप में हस्ताक्षर किए और क्रेता के रूप में प्रार्थिया एवं उसकी भाभी ने हस्ताक्षर किए। विक्रेता पुष्पा सारथी के रूप में वहीं उपस्थित महिला द्वारा पुष्पा सारथी के नाम का आधार कार्ड, पेन कार्ड भी प्रस्तुत किया था जो रजिस्ट्री में संलग्न है। आधार और पेन कार्ड की फोटो का उस महिला से मिलान भी हो रहा था, इसलिए संदेह का कोई औचित्य नहीं था।

CG Thug News: 9 जनवरी 2025 को प्रार्थिया को ज्ञात हुआ कि पुष्पा सारथी नाम की कोई महिला नहीं है जो महिला रजिस्ट्री की है वह फर्जी है। जो महिला पुष्पा सारथी के नाम से रजिस्ट्री की है वह फर्जी है। (chhattisgarh news) उसका असली नाम देवंतीन वर्मा है जो वार्ड क्रमांक 16 सन्यासी पारा गुढ़ियारी में रहती है। रूकनुद्धीन खान और बीरगांव का सतीश सिन्हा महिला के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करवाए हैं। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 318 (4), 336 (3), 340 (2), 338, 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Published on:
12 Jan 2025 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर