Train Cancel News: रक्षाबंधन का त्योहार लोगों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर लोग अपने घर जाते हैं। अगर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और ट्रेन के जरिए सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। बता दें कि रेलवे ने कई ट्रेने रद्द कर दी है।
CG Train Cancelled: अगस्त के दूसरे सप्ताह में कई रेल गाडिय़ां बेपटरी रहेंगी। रेलवे ने नागपुर रूट की एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडिय़ों को 4 से 19 अगस्त तक रद्द कर दिया है। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
वहीं, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 4 से 13 अगस्त तक और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा। राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 228 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपए की लागत से किया जा (CG Train Cancelled) रहा है। इस कार्य के कारण लगभग 72 एक्सप्रेस और पैसेंजर यात्री रेल गाड़ियां रद्द रहेंगी। कुछ गाड़ियों को पहले समाप्त व रवाना किया जाएगा।
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस