CG Railway Update: छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 46 एक्सप्रेस में 92 जनरल कोच लगाए है।
Chhattisgarh Train Update: लंबे समय बाद रेलवे प्रशासन ने एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोचों में मवेशियों की तरह सफर करने वाले हजारों यात्रियों ने सुध ली है। अब ऐसी 46 एक्सप्रेस जो अनेक जगहों से लंबी दूरी तय करती हैं, उनमें 92 जनरल कोच लगाया है, ताकि ट्रेन के फर्श और टायलेट तक बैठक कर सफर करने को मजबूर कई यात्रियों को कम से कम बैठने की जगह में इजाफा हो सके।
इन ट्रेनों के अलावा 22 और ट्रेनों को चिह्नित किया है, जिनमें अतिरिक्त जनरल कोच लगाने की जरूरत है। रेल अफसरों के अनुसार, जनरल कोच के यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे का यह ठोस कदम है। एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ताकि हजारों यात्री आसानी से सफर कर सकें। बता दें कि आमतौर पर गर्मी और त्योहारी सीजन में जनरल टिकट वाले यात्रियों को बहुत परेशानी होती है। एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर और एसी के अतिरिक्त कोच लगाने का काम रेलवे ज्यादा करता है, लेकिन ऐसा पहली बार है, जब जनरल कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है।