रायपुर

CG Weather News: फिर बदला मौसम का रूख, 14 अप्रैल से अंधड़ के साथ जमकर होगी बारिश, जानें अपडेट

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक दिन के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि, बस्तर और सरगुजा संभाग में आज 13 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

2 min read
Apr 13, 2025

CG Weather News: प्रदेश में बदले हुए मौसम में जशपुर के मनोरा में शनिवार को बारिश हुई। वहीं राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि लू से लोगों को बड़ी राहत है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा।

CG Weather News: 14 अप्रैल से होगी झमाझम बारिश

14 अप्रैल से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से केवल एक डिग्री अधिक है। वहीं रात का तापमान 27.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। रायपुर में रात काफी गर्म गुजर रही है। दिन में हल्की राहत इसलिए है क्योंकि लू के थपेड़े नहीं पड़ रहे हैं। राजनांदगांव 42 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा।

सूर्यदेव आग उगल तो कहीं हो रही बूंदाबांदी

CG Weather News: सूर्यदेव आग उगल रहे राजनांदगांव में: पिछले कई दिनों से राजनांदगांव में सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। पिछले 24 घंटे में अंबिकापुर में हल्की बारिश हुई। वहीं जगदलपुर में बूंदाबांदी हुई। ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से डेढ़ डिग्री ही ज्यादा चल रहा है। इससे मामूली राहत लोगों को है।

Updated on:
13 Apr 2025 03:13 pm
Published on:
13 Apr 2025 09:00 am
Also Read
View All

अगली खबर