CG Weather Update: रायपुर प्रदेश में शनिवार को फिर से मौसम में बदलाव आने वाला है। कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ ओले गिरने की संभावना है।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में शनिवार को फिर से मौसम में बदलाव आने वाला है। कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ ओले गिरने की संभावना है। बादल गरजेंगे, जिससे कहीं-कहीं पर बिजली गिर सकती है। इस दौरान हल्की बारिश भी होगी। हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। रविवार तक ऐसा मौसम रहेगा।
राजधानी समेत ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को भीषण गर्मी पड़ी। रायपुर सबसे गर्म रहा और अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री पर रहा। रायपुर व पेंड्रारोड में लू जैसे हालात रहे। शनिवार को पारा कुछ गिर सकता है, लेकिन भीषण गर्मी में कोई कमी नहीं आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। इससे लू व भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।
स्थान अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 43.8 29.2
माना एयरपोर्ट 42.9 28.5
बिलासपुर 43.4 25.4
पेंड्रारोड 42.5 23.4
अंबिकापुर 40.8 19.2
जगदलपुर 38.6 25.1