रायपुर

20 नवंबर को जारी होगा CGPSC का फाइनल रिजल्ट! 20-25 मिनट तक चल रहा इंटरव्यू, पूछे जा रहे ये सवाल

CGPSC: सीजीपीएससी का फाइनल रिजल्ट 20 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इंटरव्यू 20–25 मिनट तक चल रहे हैं, जिनमें उम्मीदवारों से उनकी रुचि, क्षेत्रीय मुद्दों, पर्यटन, महिला योजनाओं और प्रशासनिक क्षमताओं पर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Nov 19, 2025
CG News: आबंटन नियम पर विवाद! PSC नियम बदलाव पर उठा सवाल- स्थानीय छूट से सुपर स्पेशलिस्ट कहां से मिलेंगे?(photo-patrika)

CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा परीक्षा-2024 के इंटरव्यू गुरुवार तक चलेंगे। संभावना है कि इसी दिन अंतिम परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। इनके आधार पर सीजी पीएससी-2024 के 246 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थियों से 25 मिनट तक साक्षात्कार लिया जा रहा है। इसमें उनकी रुचि को लेकर ज्यादातर प्रश्न किए जा रहे हैं।

कई अभ्यर्थियों ने बताया कि कुछ सवालों के अलावा कोई सवाल याद ही नहीं आ रहे हैं। साक्षात्कार में उनकी हॉबी या पढ़ाई का क्षेत्र जैसे चीजों पर सवाल किए जा रहे हैं। एक कैडिडेट ने बताया कि उसे क्रिकेट में दिलचस्पी है। तो उससे जुड़े सवाल पूछे गए। जैसे महिला टीम ने वर्ल्ड कप कितने रनों से जीता, महिला टीम के कोच का नाम क्या है? क्रिकेट में सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी कौन सी है?

ये भी पढ़ें

कोरिया संयुक्त भर्ती मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार की समीक्षा याचिका खारिज, बर्खास्त 36 अभ्यर्थियों को राहत

बस्तर के जमीन अधिग्रहण के बारे में क्या जानते है?

एक अधिकारी भी इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे। उनसे जॉब प्रोफाइल के बारे में पूछा गया। वे बस्तर के रहने वाले हैं तो उनसे पूछा गया कि बस्तर में चल रहे जमीन अधिग्रहण के बारे में क्या जानते है? इसमें क्या किया जा रहा है?

अपनी खासियत बताइए?

एक अभ्यर्थी ने बताया कि लगभग 25 मिनट तक सवाल पूछे गए। इसमें कुशल प्रशासक की विशेषताएं भी पूछी गई। इसके साथ ही बस्तर क्षेत्र के पर्यटन स्थल कौन से हैं? महिलाओं से संबंधित योजनाओं के नाम बताएं? किसी क्षेत्र में उद्योग लगाना है तो क्या-क्या पैमाना होना चाहिए?

ये भी पढ़ें

एयू का बड़ा फैसला: परीक्षा फॉर्म भरने में देरी पर 200 रुपये की पेनल्टी समाप्त, छूटे छात्रों को मिलेगा एक सप्ताह का मौका

Published on:
19 Nov 2025 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर