रायपुर

Chhattisgarh Board Exam 2026: कक्षा 5वीं-8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

Chhattisgarh 5th-8th Board Exam Time Table: छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों और छात्रों को परीक्षा की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जानिए एग्जाम कब शुरू होंगे...

less than 1 minute read
Jan 21, 2026
CG Board exam (Photo Source- freepik)

Chhattisgarh Board Exam 2026: लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा वर्ष 2026 की समय-सारणी जारी कर दी गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्य में यह परीक्षाएं मार्च से अप्रैल 2026 के मध्य आयोजित की जाएंगी।

कक्षा 5वीं की परीक्षा का कार्यक्रम

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5वीं की केंद्रीकृत परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, गणित विषय की परीक्षा 16 मार्च 2026 (सोमवार), अंग्रेजी विषय की परीक्षा 19 मार्च 2026 (गुरुवार), हिंदी विषय की परीक्षा 23 मार्च 2026 (सोमवार) तथा पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा 25 मार्च 2026 (बुधवार) को आयोजित की जाएगी।

कक्षा 8वीं की परीक्षा का कार्यक्रम

इसी प्रकार कक्षा 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगी। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार, गणित विषय की परीक्षा 17 मार्च 2026 (मंगलवार), हिंदी विषय की परीक्षा 20 मार्च 2026 (शुक्रवार), अंग्रेजी विषय की परीक्षा 24 मार्च 2026 (मंगलवार), सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 30 मार्च 2026 (सोमवार), विज्ञान विषय की परीक्षा 2 अप्रैल 2026 (गुरुवार) तथा संस्कृत/उर्दू विषय की परीक्षा 6 अप्रैल 2026 (सोमवार) को आयोजित की जाएगी।

दिए गए आवश्यक निर्देश

शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संस्कृत विद्यामंडलम् एवं मदरसा बोर्ड से संबंधित विषयों के प्रश्नपत्रों के लिए भी इसी समय-सारणी का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, परीक्षा व्यवस्था को सुचारु, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Published on:
21 Jan 2026 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर